एक युद्ध मे, एक सैनिक अपने जख्मी दोस्त को अपने क्षैत्र मे लाने की कोशिश कर रहा था ।
उसके कप्तान ने कहा :-"वो अभी किसी काम का नही ! तुम्हारे दोस्त को मरना होगा।
लैकिन सैनिक फिर भी जाता है और अपने दोस्त को वापस लेके आता है ।
दोस्त के मृत शरीर को देखकर कप्तान कहता है, " मैने तुमसे कहा था कि वह अब किसी काम का नही, वह मर चुका है।
तभी वह सैनिक नम आखो से जवाब देता है, "नही सर, यह मेरे लिए बहुत किमती है।
जब मेने उसे ढुंडा तब मेरे दोस्त ने मुझे देखा, मुस्कराया और अपने अंतिम शब्द कहे:
"मै जानता था कि तुम जरूर आओगे".....
ऐसी कीमती ,सच्ची और मजबूत दोस्ती आज बहुत कम देखने को मिलती है।जिस समय हम किसी से सहायता नही ले सकते है उस समय दोस्त अपनी सहायता करता है।
Also read:-
सफलता का रहस्य
ठान लो तो जीत होगी।
Also read:-
सफलता का रहस्य
ठान लो तो जीत होगी।
दोस्ती एक अनमोल रिश्ता impression story in hindi
Reviewed by Ankit yadav
on
November 07, 2017
Rating:

No comments: