एक गांव में दो दोस्त रहते थे। एक बार उन्होंने शहर जाकर कुछ काम करने का फैसला किया और शहर के लिए निकल पड़े। गांव के अंत मे एक जमी हुई नदी थी। शहर जाने के लिए उन्हें वो नदी पार करनी ही थी। वहाँ कोई पुल भी नही था। ऐसे में एक दोस्त ने कहा कि नदी पार करना खतरनाक है, इसलिए बेहतर है की वह गांव में ही रहे। हालांकि , दूसरा दोस्त कुछ और ही सोच रहा था। उसने मन में निश्चय कर लिया था कि वह किसी भी कीमत पर शहर जाकर ही रहेगा। उसने इस द्र्ढ निश्चय के साथ वह जमी हुई नदी पर आगे बढ़ने लगा। उसका दोस्त किनारे पर खड़ा होकर उसे ऐसा करने से रोक रहा था । वह चिल्ला रहा था कि तुम गिर जावोगे । कुछ कदम चलने के बाद वह लड़का जमी हुई नदी पर फिसल गया। वह फिर खड़ा हुआ और आगे बढ़ने लगा।धीरे-धीरे सावधानी से आगे बढ़ते हुए उसने आखिरकार नदी पार कर ली और शहर की ओर बढ़ गया। वही, उसके दोस्त ने नदी पार करने की कोशिश ही नही की और वही रह गया।
Moral:-
अगर आप कुछ ठान लो सब लक्ष्य हासिल कर सकते है
" मान लो तो हार होगी और
ठान लो तो जीत होगी "
Moral:-
अगर आप कुछ ठान लो सब लक्ष्य हासिल कर सकते है
" मान लो तो हार होगी और
ठान लो तो जीत होगी "
ठान लो तो जीत होगी motivational hindi story
Reviewed by Ankit yadav
on
November 06, 2017
Rating:

No comments: